Positive Bharat Podcast: सुनिए, एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन के अनसुने किस्से - एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन
भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम से जुड़े कई किस्से लोगों की स्मृतियों में हैं. कई लोग तो ऐसे भी हैं, जो इन किस्सों के गवाह भी रहे हैं. आज जहां हर कोई राजा बनना चाहता है, राजा जैसा ही व्यवहार करता है. वहीं, शीर्ष पर पहुंचने के बाद भी कलाम ने सादगी और ईमानदारी की कई प्रेरणादायक मिसाल पेश की हैं. जो हमारे लिए एक आइना का काम करती हैं. साथ ही हमें जीवन से जुड़ी कुछ अमुल्य सीख भी देती हैं. आज पोडकास्ट में (Positive Bharat Podcast APJ Abdul Kalam) में हमारे देश के मिसाइल मैन कहे जाने वाले जनता के राष्ट्रपति के तौर पर प्रसिद्ध अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम यानी ए.पी.जे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam Story) के कुछ अनसुने किस्सों को सुनेंगे.