Positive Bharat Podcast: इस जांबाज जवान ने बदल दी थी 1971 के भारत-पाक युद्ध की तस्वीर
शहादत को याद करने का कोई वक्त नहीं होता. यह वो किस्से और कहानियां हैं, जो केवल नसीब वालों के हिस्से में होती हैं. यह उन जांबाजों की दास्तान है, जिनकी बहादुरी के कारण आज हम सुरक्षित हैं. यह वो शख्सियत हैं, जिन्होंने हमारे आज के लिए अपने कल को कुर्बान किया. यह चेहरे आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन इनके साहसिक कारनामों की गूंज आज भी हमें सुनाई देती है. तो चलिए आज के इस पॅाडकास्ट में एक ऐसे ही सिपाही की कहानी सुनें, जिसने 21 साल की छोटी सी उम्र में वो गाथा लिखी, जिससे वह हर नौजवान के लिए साहस का पर्यायवाची सिद्ध हो गया. आज के पॅाडकास्ट (positive bharat podcast) में कहानी भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र प्राप्त सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (Param Vir Chakra Arun Khetarpal) की, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध (1971 india pakistan war) की तस्वीर बदल कर रख दी.