Positive Bharat Podcast: जानें, कौन है भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता - परमवीर चक्र विजेता
शहादत को याद करने का कोई वक्त नहीं होता. यह वो किस्से और कहानियां हैं, जो केवल नसीब वालों के हिस्से में होती हैं. यह उन जांबाजों की दास्तान है, जिनकी बहादुरी के कारण आज हम सुरक्षित हैं. यह वो शख्सियत हैं, जिन्होंने हमारे आज के लिए अपने कल को कुर्बान किया. आज के पॉजिटिव भारत पॉडकास्ट में कहानी उस वीर भारतीय सैनिक की, जिसने अपनी छोटी सी उम्र में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान वो कारनामा कर दिखाया, जिस पर हम भारतीयों को आज भी नाज है. आज के पाॅडकास्ट में कहानी भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की.