Positive Bharat Podcast: 58 साल के गोविंदा, सुनें उनकी सफलता के पीछे संघर्ष की कहानी - अभिनेता गोविंदा पिता
फिल्मी परिवार से ताल्लुकात रखने वाले हीरो नंबर-1 गोविंदा आज 58 साल के हो गए (bollywood actor govinda birthday) हैं. बॉलीवुड स्टार गोविंदा अपनी कॉमिक रोल के लिए जाने जाते हैं. 90 के दशक में उन्होंने कई ऐसी कॉमेडी फिल्में कीं जिसमें उनके किरदार की कॉपी आज भी उनके फैंस करते हैं और दूसरों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. फिल्म 'कुली नंबर 1' हो या 'ऑन्टी नंबर 1', इन फिल्मों में उनके अजीबोगरीब किरदार और एक्टिंग के आप भी कायल हो जाएंगे. गोविंदा ही थे जो अकेले तीनों खान को टक्कर देते थे. गोविंदा ने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक कमाल की फिल्में दी, लेकिन उनकी बॉलीवुड जगत में मिली, इस सफलता के पीछे संघर्ष भी बहुत है. आज के पॉडकास्ट में सूनें, गोविंद की सफलता के पीछे संघर्ष की कहानी.