शुभ दीपावली : दीये से सीखें, कैसे खुद को तपाकर करें उजाला - पॅाजिटिव भारत पॅाडकास्ट दीपावली दीए
दीपावली दीपों का त्योहार है. दीपावली में दीप जलने की एक अहम भूमिका है, न केवल जलता हुआ दीप हमें अंधकार से दूर उजाले की ओर ले जाता है, बल्कि हमारे मन में खुशी और उमंग का उत्सर्जन भी करता है, लेकिन दीपवली में दीये का महत्व जितना हम सोचते हैं, उससे कहीं ज्यादा अधिक होता है. आइए आज के इस पॅाडकास्ट (Positive Bharat Podcast) में जानते हैं कि इन जलते दीयों से क्या कुछ सीखा जा सकता है और हमारे दैनिक जीवन में क्या कुछ बदलाव लाया जा सकता है.