Positive भारत podcast: सुनें हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के अनसुने किस्से
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद किए जाने के बाद हॉकी के जादूगर का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है. 29 अगस्त, 1905 इलाहाबाद में जन्मे और पले-बढ़े, ध्यानसिंह 16 साल की छोटी उम्र में ही फौज में भर्ती हो गए थे. फौज में भर्ती के बाद से ही उनके हॉकी खेलने के इस सिलसिले की शुरुआत हुई थी, इसी हॉकी उन्हें ध्यानचंद नाम दिया. सुनें उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ कमाल के किस्से.