सरकार खुद ही अस्थिर हो तो विपक्ष फायदा क्यों ना उठाए: राज्यवर्धन सिंह राठौड़
पिछले एक साल से देश लगातार स्वास्थ्य और आर्थिक मोर्चे पर जूझ रहा है. कोरोना महामारी से लड़ते हुए, जहां हमारे देश के लाखों नागरिक असमय ही काल के गाल में समा गए. वहीं बार-बार लगते लॉकडाउन के चलते करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया. इन सबके बीच केन्द्र सरकार के कई निर्णयों को आम लोगों ने सराहा, तो कई निर्णयों की जमकर आलोचना भी हुई. इन्हीं सब मुद्दों पर ईटीवी भारत के रीजनल न्यूज कोर्डिनेटर सचिन शर्मा ने राजस्थान से सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से बात की. राठौड़ ओलंपिक पदक विजेता भी रहे हैं और उन्हें राजनीति का भी अब अच्छा अनुभव है. वो पिछली मोदी सरकार में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री और फिर खेल एवं युवा मामलों के कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. चूंकि राठौड़ राजस्थान से हैं इसलिए राजस्थान की राजनीति पर भी उनसे खुलकर बात हुई. पेश है उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंश...
Last Updated : Jun 15, 2021, 12:20 PM IST