ईटीवी भारत के हर सवालों का बेबाकी से झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने दिया जवाब
झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने ईटीवी भारत के रीजनल न्यूज को-ऑर्डिनेटर सचिन शर्मा के साथ बेबाक बातचीत की. उन्होंने राज्य की आर्थिक स्थिति, कोरोना के हालात और चुनावी वादों से लेकर सरकार, महागठबंधन और कांग्रेस के अंदर टकराव सहित तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी. रामेश्वर उरांव ने बताया कि विरोधी पार्टी सरकार में सेंध लगाने की साजिश रचती रहती है लेकिन वे कभी कामयाब नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र है, कुर्सियां और गोलियां भी चल जाती हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी एक रहेगी. उन्होंने ये भी कहा कि वे बिहारी हैं और बिहारियों-मारवाड़ियों के लिए कभी गलत नहीं कहा. झारखंड में ट्रांसफर-पोस्टिंग में विधायकों के नहीं सुने जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विवेकाधिकार है.