तालाब में गिरा हाथी का बच्चा तो ऐसे बचाया हथियों ने, देखें वीडियो
दुनिया में बच्चा चाहे इंसान का हो या जानवर, वह अपने माता-पिता को जान से ज्यादा प्यारा होता है. बच्चा अगर मुसीबत में हो तो उसे बचाने के लिए माता-पिता हरसंभव प्रयास कर देते हैं. इससे पहले आपने देखा होगा कि कर्नाटक के मांड्या जिले में एक मां ने स्फूर्ती दिखाते हुए अपने बच्चे को कोबरा सांप के वार से बचा लिया था. फिर यहां तो बात हो रही है बेजुबान जानवर हाथी की. हाल ही में दक्षिण कोरिया के एक चिड़ियाघर का वीडियो सामने आया है, जहां अपने बच्चे को बचाने के लिए हथिनी और हाथी जी जान लगा देते हैं. अंततः उसे बचाकर तालाब से बाहर भी निकाल लाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी का बच्चा अपनी मां के साथ पानी पीने तालाब किनारे आता है और फिसलकर तालाब में गिर जाता है. यह देखकर हथिनी घबरा जाती है. इस दौरान दूसरा हाथी भी वहां आता है जिसके बाद दोनों मिलकर उसे बचाने के लिए तलाब में उतर जाते हैं और बच्चे को बचाकर वापस ले आते हैं. बच्चे के प्रति दोनों हाथियों का प्यार देखकर लोग भावुक हुए जा रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST