गजराज ने सड़क किनारे लिया पानीपुरी का मजा, वायरल हुआ विडियो - Elephant
तेजपुर (असम): पानीपुरी की याद आते ही सबके मुंह में पानी आ जाता है. महिलाओं को खासकर पानीपुरी का स्वाद बेहद पसंद होता है. लेकिन रुकिए, हम युवतियों की पसंदीदा पानीपुरी के बारे में बात नहीं करने जा रहे हैं. पानीपुरी एक ऐसा स्वादिष्ट फास्ट फूड माना जाता है, जो इंसानों को बहुत पसंद होता है. लेकिन हाल ही में तेजपुर की सड़कों का एक अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां एक हाथी को पानीपुरी का स्वाद चखते (Elephant eats Panipuri in Assam) हुए देखा गया. इंसानों की तरह ही यह हाथी भी एक-एक करके पानीपुरी ले रहा है और खा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST