दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

आबादी में घुसा हाथी, ग्रामीणों ने ऐसे भगाया - kaladhungi

By

Published : Nov 22, 2021, 6:37 PM IST

उत्तराखंड के कालाढूंगी में तराई पश्चमी वन प्रभाग के बन्नाखेड़ा रेंज अंतर्गत कमोला क्षेत्र में हाथी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. कमोला के निवासी दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं. बीते रोज भी हाथी कमोला आबादी क्षेत्र में घुस गया, जिसके बाद लोगों के हाथ पांव फूल गये. स्थानीय लोगों ने शंख और व घंटिया बजाकर हाथी को भगाया. कामोला ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान मदन बधानी ने बताया कि हाथी पहले तो गन्ने खेत में घुस गया. उसके बाद कामोला में स्थित आर्मी कैंट क्षेत्र में घुस गया. परेशान ग्रामीणों बन्नाखेड़ा रेंज के रेंजर मर्तोलिया से हाथी के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है, साथ ही ग्राम सभा में रात्रि गस्त बढ़ाने की भी गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details