शान में हुई गुस्ताखी तो गुस्साए गजराज, बाइक सवारों को दौड़ाया
उत्तराखंड के रामनगर के ढेला क्षेत्र (Ramnagar Dhela Range) में अक्सर वन्यजीव हाईवे पर आते रहते हैं. इससे मानव और वन्यजीव संघर्ष का खतरा बना रहता है. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो तीन बाइक सवारों का है. दरअसल, रामनगर के ढेला क्षेत्र में अचानक मार्ग पर हाथी आ जाता है और काफी देर तक चहलकदमी करता है. इसी बीच हाथी जंगल की तरफ मुड़ता है और तीन बाइक सवार वहां से निकलने की कोशिश करते हैं. लेकिन हाथी मुड़कर उनके पीछे भागता है. बाइक सवार बाल-बाल बच जाते हैं. वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार ने कहा कि हाथी काफी संवेदनशील और समझदार एनिमल होते हैं. उन्होंने कहा कि कभी भी ऐसी मुठभेड़ हो तो लोग गलती क्या करते हैं कि उनको प्रॉपर स्पेस नहीं देते हैं. उनको जगह देनी चाहिए. क्योंकि हर जगह हाथियों के कॉरिडोर हैं और कुछ देर बाद वो खुद जंगल की ओर चले जाते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST