Elephant dies: तमिलनाडु में करंट लगने से हाथी की मौत, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो - तमिलनाडु करंट लगने से हाथी की मौत
तमिलनाडु में एक बार फिर करंट लगने से एक हाथी की मौत का मामला सामने आया है. इसी महीने के पहले सप्ताह में राज्य में करंट लगने से तीन जंगली हाथियों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घटना में बाल-बाल बचे दो शावकों को संरक्षण में वन विभाग मुदुमलाई ले जाया गया था. राज्य में लगातार करंट लगने की घटना सामने आ रही है. इसी जिले के काम्बिनल्लूर के पास केलावल्ली गांव में आज हाई वोल्टेज वायरिंग की चपेट में आने से एक नर हाथी की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कंबिनल्लुर के पास केलवल्ली इलाके में भोजन की तलाश कर रहे एक नर हाथी की आज मौत हो गई. जब हाथी झील में गया तो हाई वोल्टेज तार के छू जाने से हाथी की मौत हो गई. हाथी के बिजली के तार में फंसने का कुछ स्थानीय युवकों द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो अब वायरल हो रहा है.