बिन्नागुरी आर्मी कैंप में हाथी का हमला, वीडियो वायरल - Elephant Attack in Binnaguri
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के बिन्नागुरी आर्मी कैंप में हाथियों के लगातार अतिक्रमण से सेना के जवान दहशत में हैं. हालांकि, यह कोई नई बात नहीं है इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. हाल ही में बिन्नागुरी आर्मी कैंप अस्पताल में दो हाथियों की तोड़फोड़ का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में सेना के अस्पताल के गलियारों में दो हाथियों को घूमते हुए देखा गया है. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सका है. वहीं सेना के सूत्र भी इस बात की पुष्टि नहीं कर सके कि इस तरह की घटना कल या एक दिन पहले हुई थी. हालांकि आर्मी कैंप से सटे इलाके के कुछ निवासियों ने माना है कि ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले सेना के कैंप अस्पताल में रात के समय बिन्नागुरी में हाथी के हमले की सुनी थी. बता दें कि हाथी कभी-कभी समूह में जंगल में घूमते रहते हैं और कभी-कभी वे समूह में सेना के शिविर क्षेत्र में भी प्रवेश कर जाते हैं. बताया जाता है कि हाथियों के समूह मुख्य रूप से भोजन की तलाश में आते हैं, भले ही वे ज्यादा नुकसान न करें. हाल ही में देखा गया था कि हाथी आर्मी कैंटीन के किचन की खिड़कियां तोड़कर आटे की बोरियां निकाल रहे थे और खाना खाकर वे चुपचाप जंगल में चले गए थे. फिलहाल सेना ने घटना की सूचना गोरुमारा वन्यजीव प्रभाग के बिन्नागुरी वन्यजीव रेंज को दी. इस बारे में रेंजर राजकुमार रॉय ने कहा कि हाथी अक्सर बिन्नागुरी सेना शिविर में प्रवेश करते हैं. हमें हाथियों के अस्पताल में प्रवेश करने की जानकारी नहीं है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST