बीच रास्ते में शान से बैठा था बाघ, पीछे से आ गया हाथी, देखें फिर क्या हुआ - हाथी और बाघ का वीडियो
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल के बीच रास्ते में बैठा एक बाघ हाथी से डरकर भाग जाता है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि बाघ बड़े शान से बीच रास्ते में बैठा है और पीछे से एक हाथी मतवाली चाल में धीरे-धीरे बाघ की ओर आ रहा है. इतने में जैसे ही बाघ पीछे की ओर पलटकर देखता है तो उसकी नजर हाथी पर पड़ती है. बाघ अचानक वहां से उठता है और तेजी से दौड़ लगाकर वहां से भाग खड़ा होता है. फिर हाथी के लिए आगे जाने का रास्ता साफ हो जाता है.