70 साल के बुजुर्ग ने किया ऐसा काम, लोगों ने पहनाई जूते-चप्पलों की माला - अर्द्ध नग्न अवस्था में सड़क पर घुमाया
पंजाब के लुधियाना के हैबोवाल में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, जहां एक 70 वर्षीय व्यक्ति को जूते-चप्पलों की माला पहनाकर उसे अर्द्ध-नग्न अवस्था में सड़क पर घुमाया गया. पीड़ित पर कथित तौर पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था. महिला के परिवार के सदस्यों ने आरोपी को पीटा और उसका चेहरा काला कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है.