दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

विश्व के कल्याण के लिए राजस्थान से जगन्नाथ पुरी तक दंडवत सफर - शहडोल में भक्ति का रंग

By

Published : Oct 24, 2021, 8:15 PM IST

मध्य प्रदेश के शहडोल जिला मुख्यालय में आज भक्ति का एक अनूठा रंग देखने को मिला. 67 साल का एक बुजुर्ग 900 किमी दंडवत होते हुए राजस्थान से शहडोल पहुंचा. बुजुर्ग ने बताया कि वह 900 किमी और दंडवत होते हुए उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी पहुंचेगा. इस सफर में बुजुर्ग के साथ उनकी भाभी भी हैं. ऐसी भक्ती को देखते हुए लोग इनका जगह-जगह स्वागत कर रहे हैं. दंडवत होकर जगन्नाथ पुरी जा रहे बुजुर्ग का नाम रामहंस है. उनके साथ उनकी भाभी रामगिलासी भी सफर कर रही है. रामहंस ने बताया कि वह 29 अप्रैल को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के तहसील गंगापुर खंडीफ गांव से निकले हैं. वह रोजाना 5 से 6 किमी चलते हैं और फिर आराम करते हैं. इस यात्रा के पीछे रामहंस की कोई मन्नत भी नहीं है. विश्व के कल्याण के लिए वे सफर कर रहे है. वहां से वो दंडवत होते हुए जगन्नाथपुरी जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details