पंजाब : माता-पिता के जाने के बाद आठ साल की कोमल ने संभाल रखा है घर - eight year old girl
पंजाब के मोगा के इंदरगढ़ गांव में माता-पिता के जाने के बाद आठ वर्ष की लड़की अपने तीन साल के भाई और 70 वर्षीया दादी की देखभाल कर रही है. मासूम बच्ची का नाम कोमल है. कोमल ने ईटीवी भारत को बताया कि वह खुद घर का सारा काम करती है, जैसे खाना बनाना, कपड़े धोना, भाई को पढ़ाना. कोमल की दादी बताती है कि जब वह छोटी थी, तब उसके पिता की मृत्यु हो गई थी और मां ने भी उसे छोड़ दिया था, लेकिन अब कोमल आठ साल की हो गई है. वह घर का सारा काम करती है. कोमल की दादी ने प्रशासन से मांग की है कि सरकार उनके पोते की परवरिश के लिए कुछ मदद करे, जब तक वह अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो जाता. एक सामाजिक सेवा संगठन के सदस्य संदीप और उनके दोस्त भी इस परिवार की मदद कर रहे हैं.