असम सहित पूर्वोत्तर के राज्यों में भूकंप के तेज झटके - Earthquake rocks Assam
बुधवार सुबह असम सहित पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भूकंप के तेज झटके लगे. कोरोना महामारी के बीच आये भूकंप के इन झटकों सबको हिला कर रख दिया है. लोग घबराहट में अपने घरों व दफ्तरों से बाहर निकल आए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र असम का सोनितपुर जिला रहा. आज सुबह तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. पहला झटका सुबह 7:51 बजे भूकंप आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है. इसके बाद सात बजकर 58 मिनट और आठ बजकर एक मिनट पर भूकंप के दो और झटके महसूस किए गए. ये भूकंप के झटके क्रमश: 4.3 और 4.4 तीव्रता के दर्ज किए गए.