विदेश मंत्री जयशंकर का इजराइल दौरा : भारतीय मूल की दिव्यांग दीना ने सुनाए हिंदी फिल्म के गाने - दिव्यांग दीना समते
विदेश मंत्री एस जयशंकर पद संभालने के बाद पहली बार इजराइल का दौरा कर रहे हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के स्वागत में इजराइल के सेंटर फॉर पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज (अशक्त लोगों के केंद्र) में हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय गीत गाए गए. इन गानों में अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत फिल्म- 'कल हो न हो' और 'कुछ-कुछ होता है' के गाने गाए गए. इजराइल में जयशंकर और प्रतिनिधिमंडल हिंदी गानों की शानदार प्रस्तुति से आश्चर्यचकित रह गए. बिनाई मिनाशे समुदाय की भारतीय मूल की नेत्रहीन यहूदी लड़की दीना समते ने जयशंकर का स्वागत किया. दीना शालवा बैंड का हिस्सा हैं. उनके गाने सुनकर कार्यक्रम में मौजूद कई लोग भावुक भी हो गए.