दुष्यंत चौटाला को किसानों ने दिखाया काला झंडा, देखें वीडियो
हरियाणा के उप मख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज हिसार पहुंचे. जैसे ही किसानों को दुष्यंत चौटाला के हिसार दौरे का पता चला तो वो भारी संख्या में एयरपोर्ट चौक पर विरोध करने के लिए इकठ्ठा हो गए. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. किसान ने काले झंडे लेकर दुष्यंत चौटाला का विरोध किया. सुरक्षा बलों ने किसानों का समझाने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हुए. नतीजा ये रहा कि दुष्यंत चौटाला को करीब दो घंटे एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा.