देखें... जब चुनाव प्रचार के दौरान सड़क पर थिरकने लगीं कमल हासन की बेटी अक्षरा - social media viral video
तमिलनाडु में अभिनेता से नेता बने कमल हासन कोयंबटूर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कमल हासन की बेटी अक्षरा और भतीजी सुहासिनी गांधीपुरम में प्रचार के दौरान सड़क पर ही थिरकने लगीं. कोयंबटूर में कमल हासन की बेटियां भी उनके साथ प्रचार-प्रसार में जुटी हैं. अक्षरा ने चुनाव प्रचार के कई फोटो और वीडियो भी इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर शेयर किया है. आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अक्षरा और सुहासिनी लोगों के बीच डांस करते हुए कमल हासन के लिए लोगों से वोट देने की अपील की. उनके डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.