चिलचिलाती धूप में रेत पर चंद मिनट में भुन जा रहा पापड़ - चंद मिनट में भुन रहा पापड़
राजस्थान का चूरू अपनी गर्मी के लिए देश ही नहीं, विश्वभर में प्रसिद्ध है. मई महीने में ही यहां का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. गर्मी इतनी कि जिस पापड़ को हम घरों में गैस पर सेंकते हैं, वो पापड़ चूरू की चिलचिलाती धूप में यहां की रेतों पर चंद मिनटों में भुन जा रहा है. अगर साल 2019 की बात करें तो एक जून को यहां का तापमान 50.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. लेकिन इस बार एक सप्ताह पहले ही तापमान ने यहां अपने तेवर दिखा दिए. भीषण गर्मी ने अपने ही पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. लगातार दूसरे दिन भी यहां का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया. इसके बाद शहर की सड़कों पर वीरानी छा गई. देखिए ईटीवी भारत की ये विशेष रिपोर्ट...