आंध्र प्रदेश : पेट्रोल के दाम बढ़ोतरी के चलते व्यक्ति ने इजाद किया दोपहिया वाहन - सुरेश कोटा
देश में दिन-ब-दिन पट्रोल की कीमत बढ़ रही हैं. कई राज्यों में तो बढ़ती कीमत का यह आंकड़ा 100 रुपए के पार भी जा पहुंचा है. इसी के चलते आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले स्थित रायदुर्ग के सुरेश कोटा नामक व्यक्ति ने एक कमाल का तरीका ढुंढ निकला है. उसने गधे से चलने वाली एक गाड़ी बनाई है. दरअसल, सुरेश पेशे से धोबी है. वह बताते हैं कि उन्हें नियमित रूप से कपड़े धोने के लिए दोपहिया वाहन पर 4 किमी की यात्रा करनी पड़ती थी. इसलिए पेट्रोल की बढ़ती कीमतें के चलते उन्होंने यह तरीका सोचा. उन्होंने बताया कि एक गाड़ी बनाने और अपने गधे के साथ सवारी करने के लिए 10,000 रुपये खर्च किए.