आंध्र प्रदेश: कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या, इलाके का दूसरा मामला - Farmer Suicide andhra pradesh
देश के गरीब मजदूरों के साथ देश के किसानों पर भी लॉकडाउन का काफी असर पड़ा है. आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के छोटे से सिद्धमुलिपल्ली गांव में एक किसान ने कर्ज में डूबने के कारण आमहत्या कर ली. गांव के सिंगारेड्डी सत्यनारायण 10 एकड़ खेत के मालिक थे. उन्होंने खेतों में सिचाई करने के लिए 60 बोर वेल लगवाई थी. इसकी वजह से किसान पर 25 लाख रुपये का उधार हो गया. कर्ज न चुका पाने की वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली.