नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने बाइक को मारी टक्कर, देखें वीडियो - बाइक को टक्कर मारी
तेलंगाना के मेडचल जिले में एक नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने बाइक को टक्कर मारी दी. इस हादसे में दोपहिया वाहन सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो ट्रैक्टर चालक ने बाइक को टक्कर मारी जिसके बाद एक अन्य बाइक चालक ने ट्रैक्टर को ओवरटेक कर उसका रास्ता रोक लिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया. पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था और उसके पास लाइसेंस नहीं है. फिलहाल को पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.