दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

नशे में धुत Model ने सरेआम की गंदी हरकत, देखिए Live Video - drunk model ruckus

By

Published : Sep 9, 2021, 8:43 PM IST

ग्वालियर शहर में एक नशे में चूर मॉडल (Drunk Model Hungama On Road) ने जमकर हंगामा मचाया. रात में पड़ाव थाना के सामने मुख्य रोड पर लड़खड़ाते हुए पहुंची युवती बीच सड़क पर आकर गाड़ियों को रोककर झगड़ा करने लगी. उसने वहां से गुजर रही सेना की जिप्सी (Army Jipsy) को भी रोक लिया. जिप्सी में लात मारकर हैडलाइट फोड़ दी. जवान ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसे धक्का दे दिया. इसके साथ ही वीडियो बना रहे लोगों को भी गाली देने लगी. हंगामे की खबर मिली तो पड़ाव थाने की महिला आरक्षक सड़क पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद युवती को पकड़ा. उसके बाद महिला आरक्षक उसे लेकर थाने पहुंची. पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details