दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

बटाला में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ का ड्रोन वीडियो आया सामने - tremendous encounter

By

Published : Oct 15, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

पंजाब के गुरदासपुर के बटाला कस्बे में गैंगस्टर बबलू और पंजाब पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ का ड्रोन वीडियो सामने आया है. इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खेतों में छिपे गैंगस्टर बबलू को पकड़ लिया था. इस दौरान पुलिस और बबलू के बीच कई राउंड फायरिंग हुई थी. जिसमें पुलिस की गोली लगने से गैंगस्टर बबलू घायल हो गया था. फिलहाल बबलू को कोर्ट ने 17 अक्तूबर तक के लिए रिमांड पर लिया है. बता दें कि 8 अक्तूबर को बटाला के पास एक गांव कोटला बोजा में पंजाब पुलिस के जवानों और गैंगस्टरों के बीच जमकर फायरिंग हुई. पुलिस से चार घंटे की मुठभेड़ के बाद खेतों में छिपे गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया गया था. दरअसल, पुलिस की नाकाबंदी के दौरान बबलू नाम का एक गैंगस्टर और ड्रग तस्कर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जा रहा था, लेकिन पुलिस को देखकर अचानक वापस लौट आया, जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया. इसी बीच बबलू अपनी पत्नी और बच्चे को छोड़कर बाइक पर सवार होकर फरार हो गया जिसके बाद गांव कोटला बोझा सिंह में पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने फायरिंग हुई. गिरफ्तार किए जाने के समय बबलू के हाथ में दो पिस्टल थीं और उसके साथ उसकी पत्नी और बच्चा भी था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details