लॉकडाउन में कुछ ऐसा दिख रहा बेंगलुरु, बीबीएमपी ने जारी किया वीडियो - लॉकडाउन में बेंगलुरु का मनोरम नजारा
बृहत बेंगलुरु महानगर पालिक (बीबीएमपी) ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में लॉकडाउन के दौरान बेंगलुरु शहर का अनोखा दृश्य दिख रहा है, जो आम दिनों में शायद ही ऐसा कभी देखने को मिलता हो. वैसे तो पांच मिनट के वीडियो में पूरे शहर को दिखाने की कोशिश की गई है, पर सड़कों, सार्वजनिक परिवहन केंद्रों और ऐतिहासिक इमारतों को विशेषतौर से दिखाया गया है. वीडियों में सभी जगह सन्नाटा पसरा हुआ है, पूरा शहर ठहरा सा दिख रहा है. इस वीडियो को बनाने में ड्रोन कैमरे का विशेष विधि से इस्तेमाल किया गया है.