जाखिम में यात्रियों की जान, ड्राइवर ने पानी से डूबे पुल से उतारी बस, देखें वीडियो
रायगढ़: महाराष्ट्र के कोंकण इलाके में पिछले 2 दिनों से भीषण बारिश हो रही है. साथ ही राज्य के रायगढ़ जिले में भी 12 जुलाई को भारी बारिश हुई, जिस कारण यहां की नदियां उफान पर हैं. यहां के ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर सड़कें पानी से डूब गई हैं और इस बीच यहां से एक डराने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक बस ड्राइवर ने बस में सवार 30 से ज्यादा लोगों की जान खतरे में डालते हुए बाढ़ के पानी में बस उतार दी. हालांकि बस चालक ने बस को सुरक्षित बाढ़ के पानी से निकाल लिया. घटना की जानकारी प्रशासन को मिलने के बाद चालक को निलंबित कर दिया गया है.