दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

रत्नागिरी में अठखेलियां करती डॉल्फिन, ड्रोन कैमरे में हुई कैद - रत्नागिरी समुद्र में डॉल्फिन

By

Published : Nov 13, 2022, 1:48 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

महाराष्ट्र के रत्नागिरी के पास सागर में डॉल्फिन मछलियों का एक समूह अठखेलियां करते नजर आया. पर्यटकों और फोटोग्राफरों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बना. रत्नागिरी के रहने वाले फोटोग्राफर सुप्रियांतो खावले ने ड्रोन कैमरे से डॉल्फिन की इस फ्री वॉक को शूट किया. समुद्र की लहरों पर डॉल्फिन की अठखेलियां लोगों के लिए आनंददायक अनुभव था. आस पास के लोगों के लिए यह एक अदभूत नजारा था. डॉल्फ़िन को पानी में तैरते और बीच-बीच में पानी से बाहर कूदते हुए देखना वाकई एक अलग ही आनंद है. जिले के तट पर ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे डॉल्फ़िन असुरक्षित महसूस करें. इसके कारण जिले के तट के पास डॉल्फिन की संख्या में भारी वृद्धि हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details