गुजरात : कोरोना मरीजों का इस तरह मनोबल बढ़ा रहीं लेडी डॉक्टर - सिविल अस्पताल की डॉ. दिशा भट्ट
गुजरात के जूनागढ़ सिविल अस्पताल में कोरोना मरीजों का मनोबल इस तरह बढ़ा रही हैं डॉक्टर. यहां के कोविड वार्ड में एक लेडी डॉक्टर यहां इलाजरत कोरोना के मरीजों को व्यायाम कराती नजर आ रही हैं. कोरोना के कारण शहर-जिले सहित राज्यभर में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, सिविल अस्पताल की डॉ. दिशा भट्ट ने मरीजों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास शुरू किया है. दृश्य में आप देख सकते हैं कि किस तरह वह मरीजों को व्यायाम कराने के साथ उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं.