बेंगलुरु में लोगों ने ताली बजाकर किया कोरोना योद्धा का स्वागत
देशभर में कोरोना वीरों का स्वागत किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज बेंगलुरु में एक कोरोना योद्धा का ताली बजाकर स्वागत किया. स्वागत करने लोगों ने अपने बालकनी से कोरोना योद्धा डॉ विजयश्री का तालियों से स्वागत किया. उनका यह स्वागत उस दौरान किया गया जब वह अस्पताल से कोरोना मरीजों का इलाज करके घर लौटीं. उन्हें घर आते देखकर लोग ताली बजाने लगे. लोगों द्वारा किए गए स्वागत से डॉ विजय श्री भावुक हो गईं. बता दें कि डॉ विजय श्री शहर के एमएस रमैया अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज कर रही हैं.