सर्जन ने किया बेजुबान को लहूलुहान, रस्सी से बांध 5 किलोमीटर दौड़ाया...देखें Video - डॉग को रस्सी से बांध कर कार से सड़क पर दौड़ाया
राजस्थान के जोधपुर जिले के एक डॉक्टर ने क्रूरता की हद पार कर दी. महात्मा गांधी अस्पताल में प्लास्टिक सर्जन डॉ. रजनीश गालवा ने घर में घुसे एक आवारा श्वान को अपनी कार से बांधकर करीब 5 किमी तक (Doctor Drags Chained Dog with car) दौड़ाया. चलती कार से रस्सी से बंधा श्वान लहूलुहान हो गया. सड़क पर गुजर रहे लोग ये नजारा देखा तो हैरान रह गए. लोगों ने डॉक्टर की कार के आगे अपनी बाइक खड़ी की तब जाकर उसने कार रोकी और कुत्ते को छुड़ाया गया. घायल कुत्ते को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया . हैरानी की बात यह कि सांसद मेनका गांधी के फोन के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया. जानकारी के अनुसार मामला शहर की शास्त्री नगर कॉलोनी का है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST