चुनाव प्रचार के दौरान डीएमके विधायक की डांस मस्ती - सोशल मीडिया पर वायरल
तमिलनाडु के वेल्लोर में एनाईकट्टू विधानसभा से डीएमके विधायक नंदकुमार चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने शनिवार को विरंजिपुरम क्षेत्र में चुनाव अभियान के दौरान लोगों के बीच पहुंचे तो उनके स्वागत में म्यूजिक बजाया गया. इस दौरान विधायक अपने समर्थकों के साथ जमकर ठूमके लगाए. विधायक की डांस मस्ती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.