देश भर में दिवाली की धूम, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - दिवाली की रौनक
Published : Nov 12, 2023, 6:41 PM IST
|Updated : Nov 12, 2023, 7:03 PM IST
पूरे भारत में दिवाली की रौनक है. देश भर में लोग रविवार सुबह बड़ी संख्या में अलग-अलग मंदिरों में पहुंचे और पूजा की. दिवाली के दिन ही पश्चिम बंगाल में काली पूजा भी होती है, जो यहां के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस मौके पर कोलकाता के कालीघाट मंदिर मे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. यहां आईं एक श्रद्धालु डिंपल यादव ने कहा कि 'काली पूजा थी इसलिए मैं आ गई हैं, बिहार से. अच्छा रहे, हम परिवार सब अच्छे से रहे.' सदियों पुराने मंदिर में मां काली का आशीर्वाद लेने आए लोगों से बाजार गुलजार रहे. अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की, दीये जलाए और पवित्र स्नान किया. एक श्रद्धालु ने कहा कि 'अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की, दीये जलाए और उत्सव के हिस्से के रूप में पवित्र स्नान किया.' मध्य प्रदेश में भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. एक श्रद्धालु शिवानी जोशी ने कहा कि 'आज दीपावली हमने महाकाल बाबा के आशीर्वाद से मनाई है. इतना बड़ा पर्व है, फुलझड़ी और पटाखों के साथ बाबा के साथ दिवाली मनाई है, उनका आशीर्वाद लिया है, छप्पन भोग का आनंद लिया है.'