हाईटेंशन खंभे पर चढ़े युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, घंटों चला मान-मनौव्वल - आबकारी की छापेमारी से परेशान युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक पल के लिए लोगों की सांसें तब थम गई. जब देखा कि बिजली के टावर पर एक व्यक्ति जान देने के लिए चढ़ा हुआ है, व्यक्ति को देखने के लिए तमाशबीनों का हुजूम इकट्ठा हो गया. घंटों की मशक्कत के बाद व्यक्ति को टावर से नीचे उतराने में सफलता मिली.