जानिए कहां उफान पर था नाला, किनारे थी दलदल, गर्भवती को स्ट्रेचर से पहुंचाया पार - उफान पर था नाला
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ अंर्तगत बॉर्डर तहसील मुनस्यारी में जारी बारिश ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. खासकर हरड़िया नाला यहां के लिए अभिशाप बन गया है. भारी बारिश की वजह से हरड़िया नाले में लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है. इससे मुनस्यारी की लाइफ थम सी गई है. इसी सड़क में काम करने वाली एक नेपाली महिला मजदूर को शुक्रवार को प्रसव पीड़ा हुई. मगर हरड़िया नाले के पास भारी मलबा होने की वजह से गाड़ी से पार करना आसान नहीं था. इसे देखते हुए आपातकालीन सेवा 108 के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला को स्ट्रेचर के जरिये नाला पार कराया. जिसके बाद दूसरी ओर खड़े 108 वाहन के जरिये महिला को डिलीवरी के लिए जिला महिला अस्पताल पहुंचाया गया है.