भारत-चीन सीमा विवाद का समाधान सिर्फ बातचीत : लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा - भारत चीन सीमा समाचार
वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन सीमा पर हुए झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं चीन के 43 जवानों के हताहत होने की खबर है. इस विषय पर ईटीवी भारत ने लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डीएस हुड्डा से बात की. उन्होंने बताया कि 1975 के बाद एलएसी पर पहली बार कोई जवान शहीद हुआ है. उन्होंने कहा कि दोनों देशाओं के बीच प्रोटोकॉल होते हैं. दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़पे हुई हैं इसका मतलब है कि सामान्य गश्त नहीं था. गोलियां नहीं चलाई गई है, लेकिन प्रोटोकॉल तोड़े गए हैं. यह गंभीर स्थिति है कि जवान मर रहे हैं. मुझे इसका कोई सैन्य समाधान भी नहीं दिखता है. इसे सिर्फ कूटनीतिक और राजनीतिक रूप से ही निपटाया जा सकता है. इस समास्या का समाधान दोनों देश बातचीत के माध्यम से कर सकते हैं.