मॉर्निंग वॉक के दौरान दिल का दौरा पड़ने से पहलवान की मौत - मॉर्निंग वॉक के समय पहलवान की मौत
कर्नाटक के धारवाड़ में एक युवा पहलवान की दिल का दौरा पड़ने से मौत (dharwad wrestler dies in heart attack) हो गई. बुधवार को वह मॉर्निंग वॉक के बाद घर लौटे रहे थे. तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा और घटनास्थल पर ही वह गिर पड़े. इसका दृश्य घटनास्थल पर स्थित एक मकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. मृतक पहलवान बेलगावी जिले के डोडावाड़ा गांव निवासी संगप्पा बालिगेरे (28) थे. संगप्पा धारवाड़ में रहते थे. धारवाड़ के मडीहाला के पास सुबह की सैर कर दोस्त के साथ घर लौटते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा. परिवार के सदस्यों ने बताया कि संगप्पा दिल का दौरा पड़ने से जमीन पर गिर गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST