वाराणसी में देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं ने अति रुद्रम् यज्ञ में लिया हिस्सा - ati rudram yagya in uttar pradesh
यूपी के वाराणसी में गंगा तट पर चल रहे अति रुद्रम् यज्ञ में शामिल होने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं का मानना है कि अवधूत दत्त पीठम् के स्वामी जगद्गुरु सच्चिदानंद जी ने इस यज्ञ का आयोजन उनके कल्याण और समृद्धि के लिए किया है. यज्ञ स्थल पर उपस्थिति मात्र से उन्हें यज्ञ का पुण्यलाभ प्राप्त होगा. यज्ञ स्थल पर भगवान शिव विराजमान हैं. गत 13 नवम्बर से जारी यज्ञ में शामिल होकर भगवान शिव का दुग्धाभिषेक-जलाभिषेक कर रहे हैं.