श्रीबांकेबिहारी मंदिर में उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां - श्रीबांकेबिहारी मंदिर में उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां
मथुरा के श्रीबांकेबिहारी मंदिर में शुक्रवार को भक्तों को कोविड-19 संबंधित दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाते देखा गया, इस बीच पुजारियों ने उनसे फेस मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह किया. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए शहर के कई मंदिरों ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है. प्रेम मंदिर, रंगनाथ और द्वारिकाधीश मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर प्रशासन के निर्देश पर बगैर मास्क के प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. बिना मास्क वालों को पुलिस वापस भेज रही है. साथ ही लाउडस्पीकर से एनाउंस करके लोगों को कोरोना से बचने के तरीके भी बता रही है.