देश का एकमात्र मंदिर जो सूर्यग्रहण के दौरान रहता है खुला, देखें - हु और केतु की पूजा
एक ओर जहां देशभर में सूर्य ग्रहण के दौरान सभी मंदिरों को बंद कर दिया जाता है. वहीं आंध्र प्रदेश के चित्तौड़ जिले के श्रीकालहस्ती देवस्थान को श्रद्धालुओं के लिए खुला रखा गया है. यहां भक्त राहु और केतु की पूजा के लिए आते हैं. ऐसी मान्यता है कि जिनके जातक में दोष होता है, वे यहां आकर राहु-केतु की पूजा कर सकते हैं और दोष मुक्त हो सकते हैं. बता दें, इस मंदिर में भगवान शिव के कवचम में 27 तारे और नौ राशियां सिमटी हुई हैं. देखें वीडियो...