Kashi Vishwanath Temple Uttarkashi: हर-हर महादेव के जयकारों संग भक्तों ने खेली भस्म की होली - Bhasma Holi in Uttarkashi
पूरा देश होली के रंगों में डूबा हुआ हैं. एक तरफ जहां देशभर में रंग बिरंगे गुलालों के साथ होली खेली जा रही है. वहीं, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा भोले के भक्त भस्म से होली खेल रहे हैं. उत्तरकाशी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पिछले 10 सालों से यज्ञों की भस्म से होली खेली जाती है. भस्म से होली खेलने के लिए बड़ी संख्या में भक्त काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचते हैं और एक-दूसरे को भस्म लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हैं. भस्म होली के कार्यक्रम में गंगोत्री विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेश चौहान ने भी शिरक्त की. पहले उन्होंने काशी विश्वनाथ की पूजा-अर्चना की और उसके बाद भस्म से जमकर होली खेली.