तमिलनाडु : बंदरों को मिले खाना, एक साथ आए भक्त - बंदरों को खाना
तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के रानीपेट में योग नरसिम्हामापुमार मंदिर में बंदरों को खाना खिलाने के लिए भक्तों ने प्रयास किया है. लॉकडाउन के पहले यहां भारी संख्या में भक्त आते थे और बंदरों को खाना देते थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते भक्तों का आना बंद हो गया और लगभग 2500 बंदरों को भोजन मिलना बंद हो गया. इसको देखते हुए भक्तों ने फंड एकत्रित करना शुरू किया और इन पैसों से वे रोज 25-30 किलोग्राम केले लाकर इन बंदरों को केले खिलाते हैं.