दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

लॉकडाउन : अजमेर दरगाह में हजारों लोग फंसे, घर पहुंचाने की लगा रहे गुहार - ख्वाजा की जियारत

By

Published : Apr 19, 2020, 6:10 PM IST

पूरे मुल्क में 26 दिनों से लॉकडाउन चल रहा है. देश के अलग- अलग हिस्सों में लोग फंसे हुए हैं. अजमेर में भी ख्वाजा की जियारत करने आए चार हजार से ज्यादा लोग फंसे हुए है. दरगाह कमेटी के मुताबिक इस बाबत प्रधानमंत्री ऑफिस में इसकी सूचना दे दी गई है और उनसे फंसे लोगों को जल्द से जल्द उनके घरों तक पहुंचाने का इंतजाम करने की मांग की गई है. वहीं इस मसले पर राजस्थान के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को भी सूचना दी गई है और उन्हें बाहर निकालने की गुजारिश की जा रही है. वहीं प्रदेश के कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस संबंध में एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को भेजी है. इस रिपोर्ट के अनुसार 10 राज्यों के 3075 जायरीन अजमेर में फंसे हुए हैं. लॉकडाउन लगने और उसके बाद रेल और बस सेवाओं को स्थगित कर देने के कारण तकरीबन तीन हजार जायरीन दरगाह क्षेत्र के विभिन्न होटलों और गेस्ट हाउसों में ठहरे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details