प्रिंसिपल की अनोखी पहल : मृत्युभोज के पैसे से स्कूल का किया विकास - राजस्थान के बहरोड़ गांव
राजस्थान के बहरोड़ गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल मुकेश कुमार यादव ने मिसाल कायम की है. गांव में अपनी पोस्टिंग के दौरान उन्होंने मृत्यु भोज (काज) प्रथा बंद करा इस पर खर्च होने वाले पैसों से बच्चों की पढ़ाई शुरू करवा दी. रकम कोई छोटी नहीं है. करीब एक करोड़ रुपए से विकास कार्य कराकर राजकीय स्कूल को निजी स्कूलों से कई गुना बेहतर स्थिति में ला खड़ा किया. खास बात ये है कि स्कूल के विकास के लिए मुकेश कुमार ने अपने वेतन से भी करीब 3.25 लाख रुपए खर्च किए. सरकारी स्कूल में रंग-बिरंगी दीवारों पर बनी चित्रकला, पेंटिंग, ग्रीन पार्क, झूले, बास्केटबॉल कोर्ट से लेकर तमाम सुविधाएं जुटाई गई हैं. बच्चों में देश और सैनिकों के प्रति सम्मान हो, इसके लिए स्कूल परिसर में शहीदों की प्रतिमा भी स्थापित की गई.