जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- विकास तभी संभव है जब शांति हो - LG Manoj Sinhas visit to Budgam
जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि विकास तभी संभव है जब शांति हो. सरकार शांति स्थापित करने में सफल हो, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पाकिस्तान के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि वह यहां गैर स्थानीय काम करने को तैयार नहीं हैं. एलजी ने कहा कि सुरक्षा बल अपना काम कर रहे हैं, लेकिन लोगों को आगे आने की जरूरत है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो युवाओं को सशक्त बनाना नहीं चाहते. आतंकवाद और आतंकवादी अपनी आखिरी सांस ले रहे हैं और जल्द ही कश्मीर से इसका अंत होगा. उपराज्यपाल रविवार को बडगाम जिले के दौरे पर थे और उन्होंने शेखपुरा बडगाम में 'बैक टू विलेज' कार्यक्रम में भाग लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST