Video: बाढ़ ने बदल दिया मनाली का नक्शा, बारिश थमने के बाद दिखा तबाही का मंजर - himachal rain
हिमाचल प्रदेश में 3 दिन तक हुई लगातार बारिश आफत का ऐसा सैलाब लाई कि कई इलाकों का नक्शा ही बदल चुका है. बारिश थमने के बाद बुधवार को पर्यटन नगरी मनाली की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो दिल दहलाने वाली हैं. ड्रोन से लिए गए इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुल्लू से मनाली को जोड़ने वाला हाइवे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. तीन दिन तक ब्यास नदी ने जो तांडव मचाया उसके निशान मनाली में जगह-जगह नजर आ रहे हैं. मनाली का वॉल्वो बस अड्डा भी ब्यास की चपेट में आया था. इसके अलावा चंडीगढ़ मनाली हाइवे भी पिछले करीब 5 दिन से बंद है. इस हाइवे पर जगह जगह लैंडस्लाइड हुआ है, खासकर पंडोह के पास हुए लैंडस्लाइड में पहाड़ का एक हिस्सा हाइवे पर गिर गया है. पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा हाइवे पर आ गया है. (Manali Video) (destruction in Manali)