हिमाचल के कुल्लू में लगती है देवी-देवताओं की संसद, लोगों की श्रद्धा का केंद्र है 'जगती पट'
ईटीवी भारत की खास सीरीज 'अद्भुत हिमाचल' में आज हम आपको हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के एक ऐसे अनूठे धर्म संसद के बारे में बताएंगे जहां लोगों के वाद-विवादों के साथ देवी- देवताओं के मामले भी यहीं निपटाए जाते हैं. स्थानीय भाषा में इसे जगती कहते है. बड़ा छमाहू देवता के मुख्य पुजारी धनेश गौतम ने बताया कि जगती एक तरह की देव संसद है, जहां पर निर्णय होते है. उन्होंने बताया, ऐसा माना जाता है कि कूल्लू में 18 करोड़ देवी-देवताओं का वास है. देखें खास रिपोर्ट